New life given to the patient by doing complicated operation
New life given to the patient by doing complicated operation 
उत्तर-प्रदेश

जटिल ऑपरेशन कर मरीज की दी नई जिंदगी

Raftaar Desk - P2

- मेडिकल कॉलेज में सहायक आचार्य और उनकी टीम ने किया सफल ऑपरेशन झांसी, 09 जनवरी (हि.स.)। रानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने जटिल ऑपरेशन कर एक महिला को नई जिंदगी प्रदान की है। दर्शल यह सीरियस प्रसव का मरीज बबीना के कैन्ट हाॅस्पिटल से रेफर होकर मेडिकल काॅलेज आया था। कार्य चुनौतीपूर्ण होने की बजह से स्त्री एवं प्रसूती विभाग की सहायक आचार्य ने इस महिला प्रसव मरीज को स्वयं अपने अन्डर में लिया और इलाज करना शुरू कर दिया। 6 जनवरी को सुबह आर्मी अस्पताल बबीना से एक मरीज को नार्मल प्रसव के 8 घंटे बाद बहुत ही गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया था। नार्मल डिलीवरी के बाद अत्यधिक रक्त स्त्राव होने के कारण महिला को मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति विभाग में रेफेर किया गया। यहां सहायक आचार्य डा. रजनी गौतम, सीनियर रेजिडेंट डा. गौहर एवं एनिस्थिसिया विभाग के सीनियर रेजिडेंट डा. फरहद एवं डा. हिमांशु की टीम ने लगभग दो घंटे चले ऑपरेशन के बाद मरीज को ट्रोमासेण्टर से वेंटीलेटर पर शिफ्ट करवाया। डॉ. रजनी गौतम ने बताया कि मरीज की कनाडी (प्लेसेंटा) का अधिकांश भाग बच्चेदानी से चिपका हुआ था, जो रक्तस्त्राव की वजह था। मरीज की नाड़ी एवं रक्तचाप भी काफी कम था। मरीज को दो बार सीपीआर दिया गया। उसके बाद बच्चेदानी निकलने का निर्णय किया गया। मरीज की हालत अब पहले से बेहतर है। उन्होंने बताया कि यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन था जिसे उनकी टीम ने बहुत ही साहस और धेर्य से किया। उन्होंने सफलता का श्रेय सम्पूर्ण टीम को दिया है। मरीज की देखरेख व आगे का इलाज जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in