negligence-in-the-quality-of-construction-work-is-not-tolerated-keshav-maurya
negligence-in-the-quality-of-construction-work-is-not-tolerated-keshav-maurya 
उत्तर-प्रदेश

निर्माण कार्य की गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : केशव मौर्य

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज, 03 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश में निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कार्यों में मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए समय से पूरा कराने के निर्देश दिए। कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने बक्शी बांध एवं सलोरी पर चल रहे आरओबी निर्माण की अब तक किए गए कार्यों की जानकारी भी ली। बैठक में विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। उप मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने आवास अलकापुरी, प्रयागराज पहुंच कर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याओं की जनसुनवाई करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निदान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दीपक-hindusthansamachar.in