ndrf-in-search-of-two-brothers-immersed-in-hindon-river-two-rescued
ndrf-in-search-of-two-brothers-immersed-in-hindon-river-two-rescued 
उत्तर-प्रदेश

हिंडन नदी में डूबे दो भाईयों की तलाश में जुटी एनडीआरएफ, दो को बचाया गया

Raftaar Desk - P2

गाजियाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। साहिबाबाद थाना के करहेड़ा गांव के पास से होकर गुजर रही हिंडन नदी में शनिवार को नहा रहे चार बच्चे डूब गये। इनमें से दो भाईयों को बचा लिया गया। जबकि दो डूबे भाईयों की तलाश में एनडीआरएफ की टीमें लगी हुई है। साहिबाबाद थाना प्रभारी विष्णु कौशिक ने बताया कि करहैड़ा गांव में किराए पर रहने वाले किरण पाल के बेटे पुनीत (07) अंशु (08), प्रियांशु (12) रिश्तेदारी में लगने वाला भाई शमशेर (11 वर्ष) शनिवार की दोपहर को हिंडन नदी में नहाने के लिए गए थे। नहाने के दौरान चारों भाई गहरे पानी में डूब गए। बाद में शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने पुनीत और शमशेर को बचा लिया गया, लेकिन प्रियांशु और अंशु का अभी पता नहीं चल सका है। प्रियांशु अंशु और पुनीत तीनों सगे भाई हैं चौथा शमशेर इनके रिश्ते का भाई है। समाचार लिखे जाने तक डूबे बच्चों की खोज में एनडीआरएफ की टीमें जुटी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक