nagar-panchayat-president-becomes-wife-of-bahubali-lekhraj-singh-yadav
nagar-panchayat-president-becomes-wife-of-bahubali-lekhraj-singh-yadav 
उत्तर-प्रदेश

बाहुबली लेखराज सिंह यादव की पत्नी बनी नगर पंचायत अध्यक्ष

Raftaar Desk - P2

झांसी, 06 मई (हि.स.)। जनपद के रानीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को हुई मतगणना में लेखराज सिंह की पत्नी राममूर्ति ने भारी मतों से जीत हासिल की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा समर्थित उम्मीदवार को करारी शिकस्त दी है। बता दें कि जनपद के रानीपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष भगत सिंह व उनके पिता लेखराज सिंह यादव समेत आठ लोगों के जेल जाने के बाद नगर पंचायत की सीट काफी दिनों से खाली चल रही थी। प्रसाशन द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद तीन मई को इस नगर पंचायत का उपचुनाव कराया गया। जिसकी मतगणना आज हुई। इस उपचुनाव में करीब 13 प्रत्याशी मैदान में थे। परिणाम में निर्दलीय उम्मीदवार राममूर्ति पत्नी लेखराज सिंह यादव ने 2778 मत प्राप्त कर विजय हासिल की। वहीं भाजपा समर्थित उम्मीदवार प्रदीप गुप्ता को 1504 मत मिले। सपा को यहां तीसरे स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ा। जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी राजीव को 743 मत मिले और वह चौथे स्थान पर रहे। राममूर्ति को उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने प्रमाण पत्र देकर जीत की बधाई दी। गौरतलब है कि यह वही लेखराज सिंह यादव है। जिनका ऑडियो एक इंस्पेक्टर के साथ बात करते हुए वॉयरल हुआ था। जिसमें इंस्पेक्टर सिस्टम में आने की बात कह रहा था। यही नहीं इस वॉयरल ऑडियो में जिले के तत्कालीन जिलाध्यक्ष व एक विधायक का भी नाम उक्त इंस्पेक्टर द्वारा बताया गया था। इसकी पूरे प्रदेश में खूब चर्चा रही थी। इस सबके बाबजूद रानीपुर की जनता ने भरपूर समर्थन देकर अपनी नगर पंचायत के लिए लेखराज की पत्नी राममूर्ति को नगर पंचायत अध्यक्ष चुना है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/विद्या कान्त