municipal-health-guards-will-provide-security-from-corona
municipal-health-guards-will-provide-security-from-corona 
उत्तर-प्रदेश

कोरोना से सुरक्षा प्रदान करेंगे नगर निगम के स्वास्थ्य प्रहरी

Raftaar Desk - P2

गाजियाबाद, 12 अप्रैल (हि.स.)। गाजियाबाद के लोगों को कोरोना से सुरक्षा प्रदान करने के लिए नगर निगम ने स्वास्थ्य प्रहरी तैनात कर दिए हैं। सोमवार को महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने स्वास्थ्य प्रहरियों को शहर में रवाना किया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मिथिलेश सिंह ने बताया कि लोगों को कोरोना से बचाने के लिए नगर निगम ने स्वास्थ्य प्रहरियों को तैनात किया है, जो शहर के प्रत्येक वार्ड को सेनेटाइज करेंगे। प्रत्येक वार्ड में 100 लीटर क्षमता वाली स्प्रे मशीनों द्वारा सेनेटाइजेशन का काम होगा। पांच वाटर स्प्रिंकलर के द्वारा 8000 लीटर की क्षमता वाली मशीन शहर के मुख्य मार्गों में सेनेटाइजेशन कार्य में लगाई गई है। इसके अलावा पांच सीवर गेटिंग मशीन तथा 8000 एंटी स्मोक गन के माध्यम से सेनेटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। जनता को कोविड-19 के प्रति जागरुक करने के लिए 99 पब्लिक अनाउंसमेंट माइक सिस्टम की व्यवस्था की गई है। माइक सिस्टम को शहर के मुख्य चैराहों व्यस्त मार्गों पर लगाया गया है, ताकि प्रत्येक क्षण जनता को कोविड-19 के बचाव हेतु जागरूक किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान