आटोमोबाइल कम्पनी के वर्कशॉप पर नगर निगम ने नहीं पाया सोशल डिस्टेशिंग
आटोमोबाइल कम्पनी के वर्कशॉप पर नगर निगम ने नहीं पाया सोशल डिस्टेशिंग 
उत्तर-प्रदेश

आटोमोबाइल कम्पनी के वर्कशॉप पर नगर निगम ने नहीं पाया सोशल डिस्टेशिंग

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 20 जुलाई हि.स.। नगर निगम के निरीक्षक राजेन्द्र कुमार और अपर जिला सहकारी अधिकारी दिनेश वर्मा की टीम ने चिनहट क्षेत्र में केटीएल आटोमोबाइल कम्पनी के वर्कशॉप पर छापेमारी कर वहां मौजूद कर्मचारियों को सोशल डिस्टेशिंग करते नहीं पाया। इसके बाद नगर निगम की टीम ने वर्कशॉप मालिक के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की। केटीएल कम्पनी के वर्कशॉप पर पहुंची नगर निगम की टीम ने चिनहट थाने की पुलिस का सहयोग लिया। वर्कशॉप पर सोशल डिस्टेशिंग के अलावा मास्क की भी कमी मिली। जब मौके पर मास्क को मंगाकर कार्यरत कर्मचारियों को पहनाया गया। उनके सामने टीम ने वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए सहयोग करने की अपील की और आगे स्वयं से किसी लापरवाही को न करने की हिदायत दी। - 26 जुलाई तक बंद हुआ यहियागंज बाजार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से भयभीत यहियागंज बाजार के व्यापारियों ने स्वयं से ही बाजार बंद करने का निर्णय लिया। यहियागंज व्यापार मंडल ने 26 जुलाई तक बाजार की सभी दुकानें बंद रखने और इस दौरान नगर निगम के टीम को छिड़काव कराने की बात कही। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/राजेश-hindusthansamachar.in