mukhtar-ambulance-case-police-begins-interrogation-of-a-history-sheeter-in-custody
mukhtar-ambulance-case-police-begins-interrogation-of-a-history-sheeter-in-custody 
उत्तर-प्रदेश

मुख्तार एम्बुलेंस प्रकरण : पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की

Raftaar Desk - P2

लखनऊ/बाराबंकी, 04 अप्रैल (हि.स.)। मुख्तार अंसारी एम्बुलेंस प्रकरण की जांच कर रही पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उसके गिरोह से जुड़े रहे छह अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस सिविल लाइंस के शुएब किदवई उर्फ बाबी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसका नाम लखनऊ के बहुचर्चित जेलर हत्याकांड में कुख्यात मुख्तार अंसारी के शूटर के रूप में सामने आया था। इतना ही नहीं उसका सियासत से भी नाता रहा है। करीब डेढ़ दशक पहले वह बंकी ब्लॉक का ब्लॉक प्रमुख रहा है और एक पूर्व मंत्री का बेहद करीबी है। वह लंबे समय तक बसपा से जुड़ा रहा है। रियल इस्टेट का कारोबारी भी है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक