mp-shows-the-barauni-express-going-directly-from-bundelkhand-to-ahmedabad
mp-shows-the-barauni-express-going-directly-from-bundelkhand-to-ahmedabad 
उत्तर-प्रदेश

बुंदेलखंड से सीधे अहमदाबाद जाने वाली बरौनी एक्सप्रेस को सांसद ने दिखाई हरी झंडी

Raftaar Desk - P2

बांदा, 04 मार्च (हि.स.)। बरौनी से सीधे अहमदाबाद गुजरात की ओर जाने वाली बरौनी एक्सप्रेस को आज बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगो ने ट्रेन चालक को फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया। गुरुवार को निर्धारित समय से लगभग एक घंटा विलंब से ट्रेन बांदा रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां लोगों ने गर्मजोशी से ट्रेन चालक का स्वागत किया व ट्रेन के इंजन को फूल माला पहनाए गए। इस दौरान सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि पहले की सरकारें घोषणाएं करती थी लेकिन ट्रेन नहीं चलती थी पहले अगर बिहार का रेल मंत्री है तो बिहार के लिए ट्रेन चलती थी और अगर पश्चिम बंगाल का कोई रेल मंत्री है तो पश्चिम बंगाल के लिए ट्रेन चलती थी शेष भारत में मात्र घोषणाएं होती थी। उन्होंने कहा कि यह पहली ट्रेन है जो बुंदेलखंड के लोगों को अहमदाबाद गुजरात से जोड़ेगी। इस ट्रेन के चलने से सूरत अहमदाबाद जाने वाले श्रमिकों की राह आसान होगी। इतना ही नहीं पर्यटन की दृष्टि से भी यह ट्रेन उपयोगी है। यह ट्रेन जहां इलाहाबाद, प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा, महोबा, खजुराहो और ललितपुर से गुजरेगी वही अहमदाबाद में स्थापित दुनिया की सबसे बड़ी सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के भी दर्शन करने के अवसर प्राप्त होगे। उन्होंने इस ट्रेन के संचालन के लिए केन्द्र सरकार को बधाई दी, यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। रेल मंत्रालय द्वारा जारी समय सारणी के मुताबिक अहमदाबाद से रात 12.25 पर ट्रेन शुरु होगी। जो शाम 5.50 पर भोपाल, रात 11.50 पर टीकमगढ़ और रात 12 बजकर 12 मिनट पर छतरपुर और रात 1.20 बजे खजुराहो पहुंचेगी। रात 2.40 पर ट्रेन महोबा पहुंचकर बांदा 3.45 और मानिकपुर, प्रयागराज होते हुए मुजफ्फरपुर और फिर शाम 6.40 पर बरौनी पहुंचेगी। इसी तरह बरौनी से शाम 7.30 बजे चलकर मुजफ्फरपुर, प्रयागराज, मानिकपुर होते हुए बांदा 10:43 बजे और 11.43 पर महोबा, 12.53 पर खजुराहो, रात 3.41 पर टीकमगढ़ होते हुए रात 8.30 पर हबीबगंज भोपाल और अगले दिन 12.40 पर अहमदाबाद पहुंचेगी। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल