mp-ravi-kishan-made-public-contact-for-zilla-panchayat-members
mp-ravi-kishan-made-public-contact-for-zilla-panchayat-members 
उत्तर-प्रदेश

सांसद रवि किशन ने जिला पंचायत सदस्यों के लिए किया जन संपर्क

Raftaar Desk - P2

गोरखपुर,10 अप्रैल (हि.स.)। गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर भाजपा के जिला पंचायत सदस्यों के लिए जनसम्पर्क कर आमजन से उनके पक्ष में वोट करने की अपील की। सांसद ने केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों और योजनाओं को भी आमजन के बीच रखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सफल नेतृत्व में देश और प्रदेश ऐतिहासिक विकास के पथ पर अग्रसर है। क़ृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, उद्योग हर क्षेत्र में विकास के नए किर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। आप सब भाजपा प्रत्याशी को चुन कर पार्टी को और मजबूत करें जिससे देश व प्रदेश के विकास को निरंतर कायम रखा जाए। इस दौरान सांसद ने जिन प्रत्याशीयों के लिए जन संपर्क किया उनमे वार्ड नंबर 21 पाली प्रथम राजेश कुमार त्रिपाठी पुत्र राजेंद्र प्रसाद, वार्ड 22 द्वितीय दयाशंकर सिंह पुत्र कोदई सिंह, वार्ड 23 पाली सहजनवां रवि प्रताप सिंह पुत्र उमेश नारायण , वार्ड 24 सहजनवां प्रथम संजय शुक्ला पुत्र परशुराम शुक्ला,वार्ड 25 सहजनवां द्वितीय उषा देवी पत्नी इन्द्रेश प्रसाद,वार्ड 26 सहजनवां तृतीय दिव्या गुप्ता पत्नी मनोज गुप्ता, वार्ड 31 खजनी प्रथम हरिकेश दुसाध पुत्र रघुनाथ, वार्ड 32 खजनी द्वितीय रत्ना शुक्ला पत्नी जगदम्बा शुक्ला, वार्ड 30 पिपरौली खजनी गिरीश चंद पुत्र स्व संत सिंह,वार्ड 29 पिपरौली तृतीय रामबुझारत पुत्र राज मंगल व वार्ड 28 पिपरौली द्वितीय प्रियंका सिंह पत्नी राज कुमार सिंह शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत