more-than-one-million-voters-will-exercise-their-franchise-in-kaushambi
more-than-one-million-voters-will-exercise-their-franchise-in-kaushambi 
उत्तर-प्रदेश

कौशाम्बी में दस लाख से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज/कौशाम्बी, 28 अप्रैल (हि.स.)। कौशाम्बी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में गुरुवार को दस लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया है कि गुरुवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। जिसमें 10 लाख 42 हजार 178 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि 1733 बूथों पर 1519 पोलिंग पार्टियां चुनाव कराएगी। इसमें 26 जिला पंचायत 654 क्षेत्र पंचायत 451 प्रधान 5871 सदस्यों का चुनाव होगा। 451 मतदान केंद्रों में 230 अति संवेदनशील, 161 संवेदनशील, 170 सामान्य केंद्रों पर तीन कंपनी पीएसी, 296 दरोगा, 491 हेड कांस्टेबल, 2142 सिपाही, 2890 होमगार्ड, 700 चौकीदार, तीन अपर पुलिस अधीक्षक और 15 सीओ, 10 उपजिलाधिकारियों को लगाया गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट समय-समय पर पोलिंग बूथों की जांच करते रहेंगे। यदि किसी प्रकार की गलत सूचना मतदान केंद्रों से दी गई तो सूचना देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कंट्रोल रूम में सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस बल और जोनल मजिस्ट्रेट पहुंच कर मामले की छानबीन कर सकुशल मतदान कराएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/विद्या कान्त