morari-bapu-departs-after-bowing-to-buddha
morari-bapu-departs-after-bowing-to-buddha 
उत्तर-प्रदेश

बुद्ध को नमन कर विदा हुए मोरारी बापू

Raftaar Desk - P2

-नौ दिवसीय रामकथा का समापन कुशीनगर, 31 जनवरी (हि. स.)। बुद्ध को नमन कर प्रख्यात कथा वाचक मोरारी बापू रविवार दोपहर कुशीनगर से विदा हो गए। महापरिनिर्वाण मन्दिर के सामने से गुजरते हुए उन्होंने मन्दिर की ओर मुख कर दोनों हाथ जोड़ बुद्ध को प्रणाम किया। इस दौरान वह मंत्रोच्चार करते दिखे। इसी के साथ नौ दिवसीय रामकथा का समापन हो गया। मोरारी बापू गुजरात जाने के लिए गोरखपुर एयरपोर्ट से निजी विमान से रवाना होंगे। इसके पूर्व बापू को रायल रेजीडेंसी होटल परिसर में भावपूर्ण विदाई दी गई। कथा आयोजक उद्योगपति अमर तुलस्यान के परिवार में दुःखद घटना होने के कारण कोई सदस्य उपस्थित नही था। उनके मैनेजर सुधीर वर्मा , होटल प्रबन्धक पंकज कुमार सिंह,आयोजक मण्डल के सदस्य सुमित कुमार त्रिपाठी ने मोरारी बापू की विदाई की औपचारिकता पूरी की। कार में सवार होने के दौरान बापू ने उपस्थित सभी का आभार स्वीकार किया। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल-hindusthansamachar.in