modi-government-is-putting-burden-on-general-public-by-increasing-excise-duty-male
modi-government-is-putting-burden-on-general-public-by-increasing-excise-duty-male 
उत्तर-प्रदेश

एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर मोदी सरकार आम जनता पर बोझ डाल रही : माले

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 22 फरवरी (हि.स.)। डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्सवादी) द्वारा प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन करते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की गयी है। माकपा राज्य सचिव हीरालाल यादव ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि पूर्व घोषित विरोध कार्यक्रमों के अनुसार जिलों में माकपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के साथ राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन स्थानीय अधिकारियों डीएम व एसडीएम को दिया। हीरालाल ने कहा कि जब अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर तेल के दामों में गिरावट है तो भारत में एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर मोदी सरकार आम जनता पर बोझ डाल रही है। महामारी एवं आर्थिक मंदी की दंश झेल रही जनता के ऊपर केन्द्र सरकार और बोझ डालना बंद करे। फौरन एक्साइज ड्यूटी कम करे। यूपी सरकार भी वैट कम करे ताकि प्रदेश की जनता को मूल्यवृद्धि से राहत मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक