विधायक केपी मलिक ने व्यापारियों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने को मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
विधायक केपी मलिक ने व्यापारियों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने को मुख्यमंत्री को लिखा पत्र 
उत्तर-प्रदेश

विधायक केपी मलिक ने व्यापारियों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने को मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Raftaar Desk - P2

बड़ौत, 14 जुलाई (हि.स.)। बागपत जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के विधायक केपी मलिक ने बुधवार को बड़ौ नगर के व्यापारियों पर लाॅकडाउन के दौरान दर्ज मुकदमों को समाप्त करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व कानून मंत्राी ब्रजेश पाठक को पत्र लिखा। विधायक ने पत्र लिखकर लाॅकडाउन के दौरान व्यापारियों पर दर्ज हुए मुकदमे खत्म करने की मांग की। उन्होंने बताया कि कई जगह बिना किसी गलती के भी कारोबारियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। इससे कारोबारियों में डर का माहौल है। लाॅकडाउन अवधि के दौरान बड़ौत शहर के व्यापारियों की दुकानें प्रतिष्ठान फैक्टरी बन्द है। इस कारण व्यापारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान जिला प्रशासन के द्वारा व्यापारियों पर मुकदमें दर्ज कर दिये गए। इस समय छोटे बड़े व्यापारी लोग कठिन समय से गुजर रहे है। उन्होंने कहा कि कठिन परस्थितियों को देखतें हुए व्यापरियों पर दर्ज मुकदमे खत्म हो। हिन्दुस्थान समाचार/ गौरव साहनी-hindusthansamachar.in