mla-donated-four-modern-vehicles-easy-to-solve-the-major-problem-of-logging-of-wood-at-shyamshan-ghat
mla-donated-four-modern-vehicles-easy-to-solve-the-major-problem-of-logging-of-wood-at-shyamshan-ghat 
उत्तर-प्रदेश

श्यमशान घाट पर लकड़ी ढुलाई की बड़ी समस्या को विधायक ने किया आसान, चार आधुनिक वाहन किए दान

Raftaar Desk - P2

झांसी,11 मई (हि.स.)। विश्वव्यापी कोरोना के कहर के चलते इन दिनों मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसके चलते एक विकराल समस्या खड़ी हो गई है। श्यमशान घाटों पर अब शव के लिए लकड़ी ढोने वाले लोग नहीं मिल रहे हैं। वहीं कुछ श्मशान घाट ऐसे हैं, जिनमें लकड़ी की टाल घाट से काफी दूर है। यहां से लकड़ी लाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इन सारी परेशानियों को महानगर के विधायक रवि शर्मा ने महसूस किया। विधायक ने समझा दर्द इस बात को समझते हुए नगर विधायक रवि शर्मा के प्रयास से समाजसेवी राकेश बघेल और मुकेश मिश्रा के सहयोग से चार ऐसे वाहन दान किए गए हैं, जिनके द्वारा लकड़ी लाने में परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा राज बिहारी राय ने ऐसे मोबाइल नंबर जारी किए हैं, जिन पर कॉल करके सहयोगी भी पहुंच जाएंगे। मंगलवार को इन वाहनों को आमजन की सेवा को सौंपा गया। इस मौके पर उन्नाव गेट बाहर स्थित श्मशान घाट के लिए एक वाहन दिया गया, एक श्याम चोपड़ा मुक्तिधाम के लिए, व प्रेम नगर और नौ नंबर पुलिया हंसारी के लिए भी एक एक वाहन दान किया गया है। इस मौके पर कुंज वाटिका में जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, नवीन राय, विनय सोनकर, विजय कुशवाहा, कमलेश राय, नरेंद्र यादव और अतुल मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश