misleading-information-spreading-on-twitter-regarding-unnao-incident-case-filed-against-tweeter
misleading-information-spreading-on-twitter-regarding-unnao-incident-case-filed-against-tweeter 
उत्तर-प्रदेश

उन्नाव घटना को लेकर ट्वीटर पर फैलाई जा रही भ्रामक सूचना, ट्वीटकर्ता के खिलाफ दर्ज मुकदमा

Raftaar Desk - P2

उन्नाव, 20 फरवरी (हि.स.)। असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में घटित घटना को लेकर सोशल मीडिया के ट्वीटर पर भ्रामक अफवाह फैलायी जा रही है। इस भ्रामक अफवाह से मजनमानस में आक्रोश उत्पन्न करने का प्रयास किया गया। मामले को संज्ञान में लेकर कोतवाली में ट्वीटकर्ता के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाली में दर्ज तहरीर में यह बताया गया है कि असोहा के ग्राम बबुरहा में घटित घटना में दो लड़कियों की मृत्यु हो चुकी है। इसमें तीसरी लड़की का इलाज कानपुर की रीजेंसी अस्पताल में चल रहा है। इसके संबंध में सोशल मीडिया के ट्वीटकर्ता डॉ. उदित राज नाम के ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया। यह ट्वीट भ्रामक व आम जन मानस में आक्रोश फैलाने वाली पोस्ट की गई है। इसमें कहा गया कि अभी-अभी सावित्री बाई फुले पूर्व सांसद से फोन पर बात हुई। मुश्किल से पुलिस ने उनको उन्नाव में पीड़ित से मिलने दिया। पीड़ित के घरवालों ने बताया कि बच्चियों के साथ दुष्कर्म हुआ और मर्जी के खिलाफ लाशे जला दिया गया। ट्वीटर पर जानबुझकर मनगढ़ंत एवं फर्जी खबरों को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के कारण ट्वीटकर्ता के खिलाफ कोतवाली में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित