mirzapur-6380-percent-voting-took-place-in-peaceful-atmosphere-in-the-district
mirzapur-6380-percent-voting-took-place-in-peaceful-atmosphere-in-the-district 
उत्तर-प्रदेश

मीरजापुर : जिले में शांतिपूर्ण माहौल में 63.80 प्रतिशत हुआ मतदान

Raftaar Desk - P2

बीडीसी के तीन और ग्राम पंचायत सदस्य के 27 पदों के लिए हुआ मतदान छानबे, राजगढ़ और सिटी ब्लाक में बीडीसी के लिए डाले गए वोट मीरजापुर, 12 जून (हि.स.)। जिले में शांतिपूर्ण माहौल में पंचायत उप चुनाव के लिए 63.80 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किए। छानबे, राजगढ़ और सिटी ब्लाक में बीडीसी के रिक्त तीन पदों और मझवां, हलिया में ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त 27 पदों के लिए मतदान कराया गया। मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। मतों की गणना 14 जून को ब्लाक मुख्यालयों पर करायी जाएगी। पंचायत चुनाव के रिक्त पदों के लिए कराए गए उप चुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरु हुआ। सुबह नौ बजे तक मात्र नौ फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया था। शाम को छह बजे तक 63.80 फीसदी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। कछवा संवाद के मुताबिक क्षेत्र के चार गावों दियांव, लरवक, केवटावीर और गड़ौली में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान कराया गया। दियांव में 48.99 फीसदी, लरवक में 68.00 फीसदी, केवटावीर में 66 फीसदी और गड़ौली में 71.00 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राजगढ़ विकास खंड के धनसिरिया गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए शनिवार को उपचुनाव के लिए मतदान कराया गया। यहां अखिलेश्वर सिंह की मौत के बाद रिक्त क्षेत्र पंचायत सदस्य के उप चुनाव में पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। धनसिरिया क्षेत्र पंचायत में कुल 1473 मतदाता है। इनमें 987 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किए। यहां 68 फीसदी मत डाला गया। हलिया क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त 13 पदों के लिए मतदान कराया गया। पवांरी कला में 65.12, हलिया में 50.2, हथेड़ा में 76.63, बरी में 85.27, मनिगढ़ा में 48.3, ददरी में 71.00 व ददरी में 51.53 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किए। छानबे क्षेत्र में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए सेमरी, बघेड़ा कला और बरबटा में मतदान कराया गया। सेमरी में 68.00, बघेड़ा कला में 82.00 और बरबटा में 70 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त