Mercury in Hamirpur rolled at 6 ° C, farmer dead
Mercury in Hamirpur rolled at 6 ° C, farmer dead 
उत्तर-प्रदेश

हमीरपुर में पारा 6 डिग्री सेल्सियस पर लुढ़का, किसान की मौत

Raftaar Desk - P2

-आसमान में बादलों के छाये रहने और शीत लहर चलने से लोग शाम होते ही घरों में दुबके हमीरपुर, 30 दिसम्बर (हि.स.)। जिले में बुधवार को पारा फिर एक डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़कने से यहां जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। चौबीस घंटे में ठंड से एक किसान की मौत हो गयी है। पिछले दो दिनों से जनपद में शीत लहर का कहर बरप रहा है। आज यहां पारा 6 डिग्री सेल्सियस पर आ जाने से लोग ठिठुर गये। शाम होते ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सन्नाटा पसर गया। गलन भरी ठंड से बचने के लिये लोग अलाव तापने को मजबूर है। मौदहा क्षेत्र के कम्हरिया गांव निवासी मो.अहमद (50) पुत्र मोहम्मद शरीफ की ठंड लगने से मौत हो गयी। इससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने बताया कि ठंड से अचानक तबियत खराब होने पर तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इससे पहले बिंवार क्षेत्र में एक किसान की ठंड लगने से मौत हो गयी थी। आज दिन में धूप तो खिली लेकिन तपस न होने से लोग ठिठुरते देखे गये। हमीरपुर सदर तहसील में मौसम पर नजर रखने वाले कर्मी भवानी प्रसाद ने बताया कि आज अधिकतम पारा 18.2 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं आने वाले दिनों में पारा और नीचे लुढ़केगा। आसमान में बादल भी छाये रहे। शाम होते ही कोहरे की धूंध भी छाने लगी है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/ मोहित-hindusthansamachar.in