mbr-and-sukh-dham-apartment-area-sealed-corona-positive-around-70-people
mbr-and-sukh-dham-apartment-area-sealed-corona-positive-around-70-people 
उत्तर-प्रदेश

एमबीआर और सुख धाम अपार्टमेंट का इलाका सील, करीब 70 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव

Raftaar Desk - P2

— एसीपी ने अलाउंस कर सभी को घरों पर रहने का दिया निर्देश, पुलिस करेगी हर संभव मदद कानपुर, 01 मई (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर पुलिस से लेकर प्रशासन बराबर सतर्कता बरत रहा है। इसी कड़ी में कोहना थाना क्षेत्र में दो बड़े अपार्टमेंटों में करीब 70 लोग कोरोना पॉजिटिव आने पर एसीपी ने पूरे इलाके को सील कर दिया। इसके साथ अलाउंस कराया गया कि घरों से कोई भी व्यक्ति बाहर न निकले, पुलिस हर संभव आवश्यक वस्तुओं से लेकर मेडिकल की सारी व्यवस्थाएं कराएगी। तिलक नगर स्थित एमबीआर और सुख धाम अपार्टमेंट में रहने वाले करीब पांच सौ परिवारों के बीच करीब 70 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इसकी जानकारी पर शनिवार को कर्नलगंज एसीपी त्रिपुरारी पाण्डेय कोहना थाना प्रभारी के साथ मय फोर्स पहुंचे और अपार्टमेंट एरिया के करीब दो सौ मीटर परिक्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया। वहां पर पुलिस की तैनाती की गई और अलाउंस किया गया कि कोई भी व्यक्ति बाहर न निकले, जिस किसी भी व्यक्ति को आवश्यक सामग्री या मेडिकल संबधी सामग्री चाहिये वह तैनात पुलिस कर्मियों को जानकारी दें। पुलिस ही सभी सामग्री उपलब्ध कराएगी और हर संभव मदद करेगी। एसीपी ने कहा कि वहां पर सिक्योरिटी के जो लोग लगे हुए हैं उनके माध्यम से आवश्यक वस्तु उनको पहुंचाया जाएगा। इसमें सभी लोगों से निवेदन किया गया है कि जब तक पूर्ण रुप से ठीक ना हो जाए तब तक कोरोना महामारी के बनाए हुए नियम का पालन करते हुए अपने घरों में रहें। अपने और अपने परिवार और अपने बच्चों को सुरक्षित करें जो कोई भी इस नियम की अवहेलना करेगा उसके विरुद्ध कोरोना महामारी के नियमों के अनुसार अभियोग दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप सभी से जो लोग अपार्टमेंट में रहते हैं सहयोग की अपेक्षा कमिश्नरेट कानपुर नगर पुलिस करती है आप को और आपके परिवार को सुरक्षित करने के लिए कटिबद्ध है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय