mathura-three-miscreants-who-robbed-a-beer-laden-canter-arrested-with-arms
mathura-three-miscreants-who-robbed-a-beer-laden-canter-arrested-with-arms 
उत्तर-प्रदेश

मथुरा : बियर लदा कैंटर लूटने वाले तीन बदमाश असलहा सहित गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

मथुरा, 03 जून (हि.स.)। विगत दिवस यमुना एक्सप्रेस-वे से 700 पेटी लदा बियर का कैंटर लूटने वाले तीनों बदमाशों को बाइक तथा लूटा हुआ कैंटर सहित बलदेव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस सफलता के लिए पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. गौरव ग्रोवर ने गुरूवार दोपहर ईनाम देने की घोषणा की है। गौरतलब है कि विगत दिन कैंटर चालक शिवकुमार निवासी उतरई, जसवंतनगर, इटावा, क्लीनर पिंटू निवासी रानीमऊ, अमांपुर, कासगंज के साथ ईकोटेक, ग्रेटर नोएडा स्थित फैक्ट्री से 700 पेटी बियर लेकर मैनपुरी ले जा रहा था। यमुना एक्सप्रेस वे बलदेव क्षेत्र में माइल स्टोन 125/126 के समीप कैंटर का टायर फटने पर चालक स्टैपनी बदल कर चलने लगा। तभी पीछे से आये बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचा दिखाकर चालक, क्लीनर को बंधक बना कैंटर लूट लिया। रास्ते में चालक से 2400 रुपये, दो मोबाइल छीनने के बाद उतार कर भाग गये। गुरूवार दोपहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि चालक की तहरीर पर बुधवार पूर्वान्ह बलदेव पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गयी। पुलिस को जानकारी हुई कि जतिन गोला निवासी जलेसर के कुछ साथियों ने कैंटर को लूटा है। वहीं बलदेव पुलिस जब उनकी खोजबीन शुरू की तो उन्होंने जतिन को गिरफ्तार कर लिया। जतिन से श्याम सुंदर और पुष्पेंद्र का नाम प्रकाश में आया। उसके बाद बलदेव पुलिस ने संस्कृत स्कूल के पास से तीनों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से कैंटर यूपी 16 एफटी 2887 कीमत करीब 13 लाख व 700 बियर पेटी के साथ बरामद की गई। एक 315 बोर तमंचा एक खोखा व एक जिंदा कारतूस, वह लूटे गए 2400 रुपये नगद बरामद किए गए घटना में प्रयुक्त हुई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। बलदेव एसओ नरेंद्र सिंह यादव को एसएसपी गौरव ग्रोवर द्वारा 15 हजार की नगद राशि प्रदान की गई। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/विद्या कान्त