mathura-rss-celebrates-guru-golwalkar39s-birthday-by-donating-blood
mathura-rss-celebrates-guru-golwalkar39s-birthday-by-donating-blood 
उत्तर-प्रदेश

मथुरा : आरएसएस ने रक्तदान कर मनाया गुरु गोलवलकर का जन्मदिन

Raftaar Desk - P2

मथुरा, 19 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सेवा विभाग ने शुक्रवार को संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर 'गुरुजी' की जयंती के अवसर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ विभाग संघचालक डॉ वीरेंद्र मिश्र ने के गोलवलकर के चित्र पुष्प अर्पित कर किया। रक्तदान शिविर में कल्याण ब्लड बैंक के टीम ने रक्त संग्रह किया। इस मौके पर स्वयंसेवकों ने शांति और स्वच्छ वातावरण के लिए हवन भी कराया। वीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि दूसरों की सेवा में अपना सर्वस्व लगा देना गुरूजी की विशेषता थी। दूसरों की सेवा में अपने शरीर, बीमारी तक का भी ध्यान न रखते हुए जी-जान से जुटे रहते थे। उनकी जेल यात्रा के समय का वर्णन करते हुए बताया कि जेल में अस्वस्थ रहते थे, बावजूद जेल में बीमार कैदियों की सेवा करते रहते थे। इस अवसर पर विभाग ग्राम्य विकास प्रमुख श्यामाश्याम, महानगर सेवा प्रमुख जगदीश, धर्मपाल, दुर्गाप्रसाद, संजय, श्यामपाल, प्रेमचंद, विनोद, पवन एवं श्रीराम आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश