mathura-police-beat-women-and-girls-for-cutting-wheat-crop-without-permission-viral
mathura-police-beat-women-and-girls-for-cutting-wheat-crop-without-permission-viral 
उत्तर-प्रदेश

मथुरा: बिना अनुमति गेहूं की फसल काटने पर पुलिस ने महिला और बच्चियों को पीटा, वायरल

Raftaar Desk - P2

मथुरा, 12 अप्रैल(हि.स.)। कोसीकला थाना क्षेत्र के शेरनगर गांव में सोमवार फसल काटने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं और बच्चियों के साथ मारपीट कर दी। महिलाओं को पुलिसकर्मियों ने खेत में घसीटकर लाठियों से मारा। पुलिस मौके से चार लोगों को हिरासत में लेकर अपने साथ थाने ले गई। पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं आलाधिकारी अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। गौरतलब हो कि कोसीकला थाना क्षेत्र के शेरनगर गांव में 200 बीघा जमीन की कुर्की के आदेश एसडीएम द्वारा दिए गए थे। इस जमीन पर गेहूं की फसल बोई हुई थी। जिसे प्रशासन को कटवाकर नीलाम कराना था। प्रशासन फसल को कटवाता, इससे पहले ही कुछ लोगों फसल को काटने पहुंच गए,जिसे लेकर विवाद हो गया। इस मामले में कुछ लोगों द्वारा दूसरे पक्ष पर गेहूं की फसल काटने का आरोप लगाया गया। जानकारी पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने फसल काट रही महिलाओं और बच्चियों के साथ बर्बरता की, इतना ही नहीं पुलिस ने महिलाओं और बच्चियों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। फिलहाल पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच की बात कही है। सोमवार शाम सीओ छाता जितेंद्र सिंह बताया कि शेरनगर गांव में 200 बीघा जमीन की कुर्की करने के आदेश एसडीएम द्वारा दिए गए थे, इस जमीन पर गेहूं की फसल बोई गई थी। वहीं आज कुछ लोग सरकारी जमीन पर बिना अनुमति के गेहूं की फसल काट रहे थे। जिले लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को हिरासत में लिया है, मामले की जानकारी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश