mathura-lalu39s-son-has-come-to-brajbhram-for-ten-days-sitting-on-the-cot-and-discussing
mathura-lalu39s-son-has-come-to-brajbhram-for-ten-days-sitting-on-the-cot-and-discussing 
उत्तर-प्रदेश

मथुरा : दस दिन के ब्रजभ्रमण को आए हुए हैं लालू के सुपुत्र, खाट पर बैठकर की चर्चा

Raftaar Desk - P2

मथुरा, 07 फरवरी (हि.स.)। बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के पुत्र और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव दस दिनों के भ्रमण के दौरान मथुरा के धार्मिक स्थलों पर भ्रमण कर रहे है। अपने मित्र के साथ उन्होंने गहरवन की परिक्रमा में खाट पर बैठकर अनोखे अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी को किसान विरोधी बताया। विदित रहे कि, दस दिनों की ब्रज भ्रमण को यहां पहुंचे तेजप्रताप यादव रविवार, शनिवार ब्रज के पौराणिक स्थलों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बरसाना गहरवन परिक्रमा मार्ग में खाट पर बैठकर ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा की मोदी सरकार किसान विरोधी है। यह देश किसानों व जवानों के बलबूते खड़ा है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि आज देश का अन्नदाता काले कृषि कानूनों के विरोध में सड़कों पर है, सरकार के हुक्मरान चैन से सो रहे हैं। किसानों का दर्द आज तक सरकार को दिखाई ही नहीं दे रहा है। पूर्व जेल विजिटर लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने बताया कि तेज प्रताप यादव 10 दिन के लिए ब्रज भ्रमण पर आए हैं। इस दौरान वे राधाकृष्ण के दिव्य लीला स्थलों के दर्शन कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in