Mathura: Farmers returned checks of Prime Minister Kisan Samman Nidhi
Mathura: Farmers returned checks of Prime Minister Kisan Samman Nidhi 
उत्तर-प्रदेश

मथुरा : किसानों ने लौटाए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के चेक

Raftaar Desk - P2

-प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा मथुरा, 29 दिसम्बर(हि.स.)। नवीन कृषि कानून का किसानों द्वारा किया जा रहा विरोध बरकरार जारी है। भारतीय किसान यूनियन ने मंगलवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने के साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के चेक भी वापस लौटाए हैं। नये कृषि कानून को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का मंगलवार को 34वें दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव को भाकियू कार्यकर्ताओं ने नवीन कृषि कानून को वापस लेने के विरोध में पीएम मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के करीब एक दर्जन से अधिक चेक किसानों ने लौटा दिए हैं। किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट से कहा कि जब तक सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाएगा तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राजकुमार तौमर ने कहा किसान विरोधी कृषि कानून सरकार को वापस लेना होगा। केंद्र सरकार ने किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि धनराशि दो हजार रुपये डाली थी, लेकिन अभी तक किश्त आई नहीं है, उससे पहले किसानों ने 100 अतिरिक्त रुपये जोड़कर 2100 रुपये की किसान सम्मान निधि जो कि अपमान निधि है हम उसे वापस कर रहे हैं, सरकार को किसान विरोधी कानून वापस लेना होगा। नगर मजिस्ट्रेट जवाहर लाल ने बताया किसानों द्वारा किसान सम्मान निधि की धनराशि वापस की गई है, किसान यूनियन द्वारा एक ज्ञापन भी सौंपा गया है। कृषि कानून को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in