mathura-by-donating-blood-rss-pledged-to-follow-in-the-footsteps-of-guru-golwalkar
mathura-by-donating-blood-rss-pledged-to-follow-in-the-footsteps-of-guru-golwalkar 
उत्तर-प्रदेश

मथुरा : रक्तदान कर आरएसएस ने गुरु गोलवलकर के पदचिन्हों पर चलने का लिया संकल्प

Raftaar Desk - P2

- आरएसएस द्वितीय सर संघचालक के जन्मदिवस पर लगा तीसरा रक्तदान शिविर, 70 यूनिट से अधिक रक्त संग्रह मथुरा, 21 फरवरी (हि.स.)। आरएसएस के द्वितीय सर संघचालक गुरु गोलवलकर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे रक्तदान शिविर श्रृंखला का रविवार समापन तीसरे रक्तदान शिविर के साथ हुआ। समापन शिविर का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर माधवपुरी महोली रोड पर हवन यज्ञ के साथ हुआ। विदित रहे कि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मथुरा महानगर इस हफ्ते अपने दूसरे मुखिया के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है, इसी क्रम में 2 रक्तदान शिविरों का आयोजन सफलतापूर्वक कर चुका है, उसी श्रृंखला में आज आखिरी शिविर बलराम भाग के स्वयंसेवकों के लिए आयोजित किया गया। इस अवसर 70 यूनिट से अधिक रक्त का संग्रह हुआ। शिविर में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ के भाग लिया। इस अवसर पर महानगर कार्यवाह ने बताया कि हमें गोलवलकर जी के आदर्शों पर चलते हुए मानवता की सेवा में नए आयाम स्थापित करने हैं। महानगर सेवा परख ने कहा कि संघ के स्वयमसेवाक का तो काम ही सेवा करने का है, कोरोना काल मे भी स्वयंसेवकों ने समाज की सेवा में तन मन धन से जुटे थे, उसी प्रकार जब जब जरूरत होगी हम राष्ट्र सेवा में लगे रहेंगे। रविवार प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक चले इस कार्यक्रम का उद्घाटन हवन के साथ हुआ, उसके पश्चात कल्याण ब्लड बैंक के डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वयंसेवकों का रक्तदान लिया गया। रक्तदान करने वाले स्वयंसेवकों का प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। शिविर में मुख्य रूप से सेवा प्रमुख जगदीश, अमित चतुर्वेदी, महानगर प्रचारक मयंक, भाग संघचालक राकेश, सीपी सिंह, कुशलेश, पवन, राजू, रमेश, उदय नगर कार्यवाह अजय, पुरुषोत्तम, धर्मेन्द्र, चंद्रभान, पूर्व पार्षद रामनरेश जी आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश