mathura-50-cases-of-liquor-worth-rs-310-lakhs-seized-for-smuggling-a-smuggler-arrested
mathura-50-cases-of-liquor-worth-rs-310-lakhs-seized-for-smuggling-a-smuggler-arrested 
उत्तर-प्रदेश

मथुरा : तस्करी को जाती 3.10 लाख रुपये कीमत की 50 पेटी शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

मथुरा, 18 अप्रैल (हि.स.)। जिले की थाना शेरगढ़ पुलिस ने रविवार चुनावों के लिए तस्करी को जाती तीन लाख दस हजार कीमत की 50 पेटी अंग्रेजी शराब कैंटर से जब्त की है। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा त्रिस्तरीय चुनावों को लेकर अभियान चलाएं हुए हैं। चुनावों में अवैध शराब के जरिए मतदाताओं को रिझाने का प्रयत्न मथुरा पुलिस ने नाकाम कर रखा है।जिसके तहत रविवार को शेरगढ़ थाना प्रभारी अनुज मलिक ने चैकिंग के दौरान एक कैन्टर की तलाशी ली तो उसके चैम्बर से 50 पेटी अंग्रेजी हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से जय भगवान उर्फ अंगद पुत्र इमरत निवासी ग्राम तुमसरा थाना मुडकटी जिला पलवल हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। एसओ के अनुसार बरामद की गयी शराब की अनुमानित कीमत तीन लाख दस हजार रुपये है। आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है । हिन्दुस्थान समाचार/महेश