mata39s-cry-shouts-on-durga-ashtami-pujan
mata39s-cry-shouts-on-durga-ashtami-pujan 
उत्तर-प्रदेश

दुर्गा अष्टमी पूजन पर गूंजे माता के जयकारे

Raftaar Desk - P2

मेरठ, 20 अप्रैल (हि.स.)। दुर्गा अष्टमी पर मंगलवार को घरों में अष्टमी पूजन हुआ। कोरोना संक्रमण के बीच ज्यादातर लोगों ने अपने घरों पर कन्याओं को भोजन कराया तो कुछ लोगों ने गायों को भोजन खिलाया। कोरोना संक्रमण से सभी त्योहार और अन्य आयोजन प्रभाावित हो रहे हैं। पूरे नवरात्रि मंदिरों में पूजन के लिए आने वाले भक्तों की संख्या में कमी आई तो मंगलवार को दुर्गा अष्टमी पर भी कोरोना का साया रहा। दुर्गा अष्टमी पर व्रत खोलने वाले लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करके अपने घरों में कन्याओं को भोज कराया। इस दौरान कन्याओं ने मास्क लगाया हुआ था। जबकि कुछ लोगों ने गायों को भोज कराया। जागृति विहार स्थित मंशा देवी मंदिर में पुजारी भगवत गिरि ने दुर्गा अष्टमी का पूजन कराया। इसी तरह से शहर के अन्य मंदिरों में भी दुर्गा अष्टमी का पूजन करके कोरोना के खात्मे की प्रार्थना की गई। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप