many-special-trains-canceled-including-lucknow-kathgodam-and-aishbagh-gorakhpur-express
many-special-trains-canceled-including-lucknow-kathgodam-and-aishbagh-gorakhpur-express 
उत्तर-प्रदेश

लखनऊ-काठगोदाम और ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनें निरस्त

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 30 अप्रैल (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने परिचालन संबंधी दिक्कतों की वजह से 05043 लखनऊ-काठगोदाम और 05070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनों को 30 अप्रैल और 01 मई से अगले आदेश तक निरस्त कर दिया है। इसके अलावा मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गोरखपुर के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन (01323) सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को चलाई जाएंगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, परिचालन संबंधी दिक्कतों और यात्रियों की कमी के चलते 05043 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस और 05070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस, 05037 कानपुर-अनवरगंज-कासगंज एक्सप्रेस, 05038 कासगंज-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस, 05039 कानपुर-अनवरगंज-कासगंज एक्सप्रेस, 05341 पीलीभीत-टनकपुर एक्सप्रेस और 05342 टनकपुर-पीलीभीत स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल से अगले आदेश तक निरस्त रहेंगी। इसी तरह से 05044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस, 05069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस, 05378 नौतनवा-गोरखपुर एक्सप्रेस और 05376 गोंडा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 01 मई से अगले आदेश तक निरस्त रहेंगी। लखनऊ होकर 01 मई से चलेगी मुंबई-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन रेलवे प्रशासन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गोरखपुर के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन (01323) सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को लखनऊ होकर चलाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 01 मई को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 12 बजे प्रस्थान कर भुसावल 19:10 बजे, अगले दिन इटारसी 12:15 बजे, भोपाल 02:30 बजे, बीना 05 बजे, झांसी 07:20 बजे, लखनऊ 14:15 बजे होते हुए 20 बजे गोरखपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। हिन्दुस्थान समाचार/ दीपक