manoj-diwakar-of-sp-became-ward-corporator-from-ward-8-of-municipal-corporation
manoj-diwakar-of-sp-became-ward-corporator-from-ward-8-of-municipal-corporation 
उत्तर-प्रदेश

नगर निगम के वार्ड आठ से सपा के मनोज दिवाकर बने पार्षद

Raftaar Desk - P2

पार्षद संदीप के त्यागपत्र देने से खाली हुई थी सीट कानपुर, 06 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के साथ ही महानगर के एक वार्ड पर भी उपचुनाव कराया गया। गुरुवार को हुई मतगणना में इस सीट पर सपा के मनोज दिवाकर जीत दर्ज कर पार्षद बनने में सफल रहे। वहीं कांग्रेस दूसरे और भाजपा के उम्मीदवार तीसरे नम्बर पर रहे। कानपुर नगर निगम के मसवानपुर वार्ड आठ के पार्षद संदीप ने त्याग पत्र दे दिया था और यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी। संदीप के त्यागपत्र देने से उपचुनाव होना था और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के साथ यहां भी चुनाव कराया गया। चार मई को मतदान हुआ और छह मई को राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज में मतगणना हुई। जिसमें सपा के उम्मीदवार मनोज दिवाकर ने कांग्रेस उम्मीदवार इंद्र कुमार को 1370 मतों से पराजित कर दिया। मनोज दिवाकर को 2507 मत मिले तों वहीं कांग्रेस को 1137 मत मिले। भाजपा के शिवकुमार 971 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। कुल पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। रिटर्निंग आफीसर हरीश कुमार ने बताया कि सपा उम्मीदवार मनोज दिवाकर ने जीत दर्ज की है और उन्हे प्रमाण पत्र सौंप दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/विद्या कान्त