उत्तर-प्रदेश

मंडलायुक्त ने जाना इन्टीग्रेटेड कोविड कन्ट्रोल रूम का हाल, दिए निर्देश

Raftaar Desk - P2

गोरखपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना वायरस के बढ़े खतरे को भांपते हुए गोरखपुर प्रशासन ने सक्रियता बढ़ा दी है। सोमवार को मण्डलायुक्त जयंत नार्लिकर ने जिले के कोविड-19 के इन्टीग्रेटेड कोविड कन्ट्रोल रूम एवं नंदा नगर टीवी अस्पताल का निरीक्षण किया। होम आइसोलेशन में रहने वालों से बातचीत की और सुविधाओं का जायजा लिया। स्वास्थ्यकर्मियों को किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने की हिदायत दी। सबसे पहले उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित ई-डिस्ट्रिक्ट में बने आईआईआईसी सेन्टर का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों से वार्ता की। कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग, डेटा फिडिंग आदि के बारे में भी जानकारी लिया। इस दौरान उन्होंने अपर जिलाधिकारी नगर को प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियोव उनके कार्यो की निगरानी का निर्देश दिया। अधिकाधिक कोविड-19 मरीजों के कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया। इसके बाद मण्डलायुक्त ने नंदानगर में 100 बेड टीवी अस्पताल का रुख किया। निरीक्षण के दौरान कोविड मरीजो की संख्या में हो रही लगातार वृद्वि को ध्यान में रखते हुए 08 अप्रैल तक 100 बेड टीवी अस्पताल को पूरी तरह तैयार रहने का सबक पढ़ाया। उन्होंने अस्पताल को सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया और कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए तत्पर रहने के निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद