mandalayat-reprimanded-for-slow-progress-of-smart-city-works
mandalayat-reprimanded-for-slow-progress-of-smart-city-works 
उत्तर-प्रदेश

स्मार्ट सिटी के कार्यों की धीमी प्रगति पर मण्डलायुक्त ने लगाई फटकार

Raftaar Desk - P2

- कहा,कराए जा रहे कार्यों में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं झांसी, 07 मई (हि.स.)। मण्डलायुक्त व अध्यक्ष स्मार्ट सिटी लिमिटेड सुभाष चन्द्र शर्मा ने मण्डलायुक्त सभागार में झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की समीक्षा बैठक की। जिसमें नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय ने मण्डलायुक्त को झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड अन्तर्गत प्रचलित परियोजनाओं, निविदा प्रक्रिया अन्तर्गत परियोजनाओं, निविदा पूर्ण परियोजनाओं, निविदा प्रकाशन के लिए परियोजनाओं एवं जिन परियोजनाओं के दस्तावेज एवं डीपीआर तैयार किये जाने हैं, आदि परियोजनाओं की धीमी गति पर विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। इस पर मण्डलायुक्त ने धीमी प्रगति पर फटकार लगाई। कहा कि परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाएं साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, किए जा रहे कार्यों की समय-समय पर जांच किए जाने के भी निर्देश दिए। मण्डलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने कहा कि झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा जिन परियोजनाओं की निविदा कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है, उनमें चयनित ठेकेदार एजेंसी को एलओए जारी करने एवं जिन परियोजनाओं की निविदा कार्यवाही प्रचलित है उन्हें शीघ्र पूर्ण करते हुये चयनित ठेकेदार एजेंसी को एलओए जारी करने के निर्देश दिये गये। जिन परियोजनाओं का तकनीकी मूल्यांकन कराया जाना है, उनका तकनीकी मूल्यांकन कराते हुये जल्द निविदा जारी करने के निर्देश दिये, तथा जिन परियोजनओं की डीपीआर तैयार की जा रही हैं, उनकी डीपीआर शीघ्र तैयार कराते हुये आगामी कार्यवाही पूर्ण कर निविदा प्रकाशित करने की कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। मंडलायुक्त ने प्रचलित परियोजनाओं के कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुये कार्यों को तेजी से पूरा कराने का लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिये गये। मंडलायुक्त ने बैठक में कहा कि जो अधिकारी कोविड-19 से संक्रमित हैं, उनके चार्ज अन्य अधिकारियों को देते हुये कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये ताकि कार्य प्रभावित ना हो और कार्य समय से पूर्ण किए जा सके। बैठक में नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, अपर नगर आयुक्त शादाब असलम, झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आईटी एक्सपर्ट एवं पीएमसी के हेड एवं इंजीनियर उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश