Mandalayak will test the quality of new players pavilion of Greenpark
Mandalayak will test the quality of new players pavilion of Greenpark 
उत्तर-प्रदेश

ग्रीनपार्क के नए प्लेयर्स पैवेलियन की गुणवत्ता परखेंगे मण्डलायुक्त‍

Raftaar Desk - P2

कानपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। ग्रीनपार्क में लगभग 34 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित प्लेयर्स के उद्घाटन से पूर्व ही उसकी गुणवत्ता परखने के लिए शुक्रवार को मण्डलायुक्त दौरा करेंगे। उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही प्रदेश के खेल व युवा कल्याणमन्त्री उपेन्द्र तिवारी नए प्लेयर्स पैवेलियन का उदघाटन करने नगर आऐंगे। शासन की ओर से जारी दिशा निर्देश के बाद से ग्रीनपार्क खेल विभाग पूरी तरह से तैयारियों को अमली जामा पहनाने में लग गया है। बतातें चलें कि ग्रीनपार्क में नवनिर्मित प्लेयर्स पैवेलियन को पूरा हुए लगभग एक साल का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक उसका उद्घाटन नहीं किया जा सका है। कोरोना के मरीजों की संख्या की कमी होते देख अब शासन पूरी तरह से कार्य करने को तैयार हो गया है। नए प्लेयर्स पैवेलियन के हैण्डेओवर करने के लिए शासन स्तर पर भी तैयारी की जा चुकी है। शुक्रवार को निर्माण ऐजेन्सी आवास विकास व संस्था के अधिकारियों की मौजूदगी रहेगी जो मण्डलायुक्त डा.राजशेखर को कार्य के प्रगति की रिपोर्ट भी पेश करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in