maharajganj-vaccination-of-villagers-will-be-done-by-setting-up-camp
maharajganj-vaccination-of-villagers-will-be-done-by-setting-up-camp 
उत्तर-प्रदेश

महराजगंज: कैम्प लगाकर होगा ग्रामीणों का वैक्सीनेशन

Raftaar Desk - P2

महराजगंज, 02 जून(हि.स.)। कोविड-19 संक्रमण को पूरी तरह जड़ से मिटाने एवं लोगों को इस महामारी से स्थाई निजात दिलाने के लिए जिले में लगातार वैक्सीनेशन एवं जांच अभियान चल रहा है। जिसे और तेज गति देने के लिए जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार बेहद गंभीर है और इसको लेकर हर जरूरी कदम भी उठा रहे हैं। ताकि जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन हो सकें और लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। इसी कड़ी में गांवो में कैम्प कार्य योजना के तहत कैम्प निर्धारित की गई है।इस योजना में सभी ब्लॉकों के सभी गांवो में कैम्प लगाकर सभी ग्रामीणों की सैम्पलिंग और 45 वर्ष से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने बताया कि ब्लॉक सदर महराजगंज में 3 जून को ग्राम सभा कृतपिपरा, 4 जून को पिपरा रसूलपुर, 5 जून को कान्ध में कैम्प लगाकर सैम्पलिग और टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार मिठौरा ब्लॉक के बसंतपुर खुर्द में 4 जून बरवाराजा, 5 जून को नारायणपुर,निचलौल ब्लॉक के पिपराकाजी में 3 जून, लक्ष्मीपुर में 4 जून, शीतलापुर में 5 जून को, सिसवा ब्लॉक में 3 जून को बेलवा, 4 जून को रजवल मदरहा, 5 जून को खेसरारी मंसाछापर, घुघुली ब्लाक 3 जून को नरायणपुर,4 जून को मिर्जापुर पकडी, 5 जून को कोटवा, परतावल में 3 जून को बसहिया खुर्द,4 को बडहरा बरईपार, 5 को नटवा, पनियरा में 3 जून को महुअवा शुक्ल, 4 जून को सतगुर,5जून को नटवा, धानी में 3 जून को बलुआ,4 जून को बरगाहपुर,5जून को बन्दोह,फरेन्दा में 3 जून को फरेन्दा बुजुर्ग,4 जून को परसाबेनी,5 जून को रतनपुर खुर्द,बृजमनगंज में 3 जून को गोपालपुर,4 जून को एलहाबास, 5 जून को नैनसर, लक्ष्मीपुर में 3 जून को रूदलापुर, 4 जून को खालिकगढ, 5 जून को भगवानपुर तथा रतनपुर ब्लाक में 3जून को बरगदवा,4 जून को नौतनवा व 5 जून को खोरिया में कैम्प लगाया जयेगा। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत