mahadev39s-huge-bhandara-completed-with-rudrabhishek
mahadev39s-huge-bhandara-completed-with-rudrabhishek 
उत्तर-प्रदेश

महादेव का रुद्राभिषेक के साथ सम्पन्न हुआ विशाल भंडारा

Raftaar Desk - P2

झांसी, 16 मार्च(हि.स.)। ओरछा गेट बाहर स्थित रतन का बाग महादेव मंदिर में राष्ट्रभक्त संगठन द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तगणों ने भगवान शंकर का अशीर्वाद प्राप्त कर भोजन प्रसादी ग्रहण किया। विशाल भंडारे में आसपास के क्षेत्र सहित दूरदराज के क्षेत्रों से भी भक्तगण उपस्थित हुए। सोमवार को ओरछा गेट बाहर रतन का बाग महादेव मंदिर पर राष्ट्रभक्त संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया के नेतृत्व में विशाल भंडारा आयोजित हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रभक्त संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकताओं ने भगवान शंकर का जलाभिषेक, रुद्राभिषेक के पश्चात भव्य श्रृंगार किया। हर हर महादेव, बम बम भोले के जयकारों से मंदिर व आसपास का क्षेत्र गुंजायमान हो उठे। बुंदेली कलाकारों ने भगवान शंकर के भजनों को गाकर खूब वाहवाही लूटी। भोले के भजनों को सुनकर भक्तगणों ने आनंद का लाभ उठाया। इस दौरान भक्तगणों ने भंडारे में भगवान शंकर का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। राष्ट्रभक्त संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने बताया कि उक्त मंदिर पर बीते वर्षों पहले कुछ अराजक तत्वों ने अतिक्रमण कर लिया था। जिसे संगठन के अथक प्रयासों से अतिक्रमण मुक्त कराया गया और प्रतिवर्ष विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि भंडारे में लगभग पांच हजार से अधिक भक्तों ने शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित किया है। इस अवसर पर महानगर प्रचारक अनुराग, विभाग प्रचारक अजय, हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष किशोर तिवारी, महानगर महामंत्री जयदीप, महानगर उपाध्यक्ष मनोज वर्मा, राष्ट्रभक्त संगठन के युवा अध्यक्ष पुरूकेश अमरया, हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष छोटू कुशवाहा, अजय अग्रवाल, विवेक अरोरा, अशोक पासी, विशाल, विकास, बाबूलाल कुशवाहा, अरुण, आदित्य, आकाश, अभी, हरीश कुशवाहा, सौरभ आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश