नागेश्वर ​महादेव में शिवभक्तों ने टेका मत्था, आईएएस से लेकर ​श्रमिकों ने भी शीश झुकाया
नागेश्वर ​महादेव में शिवभक्तों ने टेका मत्था, आईएएस से लेकर ​श्रमिकों ने भी शीश झुकाया 
उत्तर-प्रदेश

नागेश्वर ​महादेव में शिवभक्तों ने टेका मत्था, आईएएस से लेकर ​श्रमिकों ने भी शीश झुकाया

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 27 जुलाई(हि.स.)। सावन के चौथे सोमवार को उप्र जल निगम के मुख्यालय में विराजमान नागेश्वर महादेव के दर्शन के लिए आईएएस से लेकर श्रमिकों तक की प्रोटोकॉल के तहत शिवभक्तों की कतारबद्ध लाइनें देखने को मिली। शिवलिंग के दर्शन से तृप्त होने वालों में कर्मचारी परिवार की महिलाएं भी रहीं। गौरतलब है कि नागेश्वर शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा एक अभियंता और कुछ कर्मचारी नेताओं ने करवाई थी। मन्दिर का आकार भीतर से छोटा और बाहर से बड़ा है। शिवलिंग के दर्शन के बाद बाहर की ओर से फेरी लगाई जाती है। सावन में शिवलिंग दर्शन का विशेष महत्व है। इस कारण जल निगम मुख्यालय और एसडब्लूएसएम के कार्यालयों को आने वाले लोग, कार्यरत कर्मचारी, विभागीय अधिकारी बाहर से ही हाथ जोड़ते और शीश नवाते हुए आगे बढ़ते है। कोरोना संकट काल में जहाँ ज्यादातर शिवालयों पर बाहर से ही दर्शन हो रहा है, नागेश्वर महादेव का महत्व बढ़ जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in