Magh Mela: Railways prepares for passenger amenities
Magh Mela: Railways prepares for passenger amenities 
उत्तर-प्रदेश

माघ मेला : रेलवे ने यात्री सुविधाओं के लिए की तैयारियां

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज, 13 जनवरी (हि.स.)। माघ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज जंक्शन पर कोविड 19 नियमों के अनुपालन में सुरक्षात्मक उपाय करते हुए जंक्शन को पूर्णतः सुरक्षित किया गया है। जंक्शन पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी हेतु प्रवेश द्वार पर ही साईनेज लगाये गए हैं तथा आधुनिक सुविधाओं से युक्त लाल, नीला, पीला एवं हरा रंग के चार आश्रय हैं। जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक आश्रय की क्षमता लगभग 2500 है। प्रत्येक आश्रयों में आरक्षण काउंटर, पूछताछ काउंटर, ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले बोर्ड, उद्घोषणा प्रणाली, पीने का पानी, प्रकाश एवं शौचालय की उत्तम व्यवस्था की गई है। यात्री प्रयागराज जं. के सिटी साइड (लीडर रोड) स्थित गेट संख्या 1, 2ए, 2बी, 3 तथा 4 से प्रवेश कर सकेंगे। विन्ध्याचल, मिर्जापुर, पं दीनदयाल उपाध्याय जं (मुगलसराय जं.) की ओर जाने वाले यात्री नीले रंग के बनाये गए गेट संख्या 2ए से आश्रय संख्या 2 (नीला रंग) से प्रवेश करेंगे। नैनी, मानिकपुर, एवं सतना की ओर जाने वाले यात्री पीले रंग के बनाये गए गेट संख्या 2बी से आश्रय संख्या 3 (पीला रंग) से प्रवेश करेंगे। सूबेदारगंज, भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर एवं कानपुर की ओर जाने वाले यात्री हरा रंग के बनाये गए गेट संख्या 3 से आश्रय संख्या 4 (हरा रंग) से प्रवेश करेंगे। प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, वाराणसी एवं लखनऊ की ओर जाने वाले यात्री लाल रंग के बनाये गए गेट संख्या 1 से आश्रय संख्या 1 (लाल रंग) से प्रवेश करेंगे। श्री सिंह के अनुसार नैनी स्टेशन पर तीन तथा प्रयागराज-छिवकी स्टेशन पर एक यात्री आश्रय बनाये गए हैं। नैनी स्टेशन पर यात्री गेट संख्या 1, 2 तथा 3 से प्रवेश कर सकेंगे। मानिकपुर एवं सतना की ओर जाने वाले यात्री लाल एवं हरा रंग के बनाये गए गेट संख्या 1 से आश्रय संख्या 1 (हरा रंग) एवं 3 (लाल रंग) से प्रवेश करेंगे। सभी दिशाओं के आरक्षित टिकट धारक यात्री गेट सं 2 (सफेद रंग) से प्रवेश करेंगे। विन्ध्याचल, मिर्जापुर, पं दीनदयाल उपाध्याय जं की ओर जाने वाले यात्री बैगनी रंग के बनाये गए गेट संख्या 3 से आश्रय संख्या 5 (बैगनी रंग) से प्रवेश करेंगे। इसके अतिरिक्त वाराणसी एवं लखनऊ की ओर जाने वाले यात्री प्रयाग एवं फाफामऊ स्टेशन से तथा वाराणसी एवं गोरखपुर दिशा की तरफ वाया रामनाथपुर, माधोसिंह, ज्ञानपुर रोड, मंडुवाडीह, मऊ, भटनी की ओर जाने वाले यात्री प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशन से भी ट्रेन पकड़ सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/संजय-hindusthansamachar.in