MA Mass Communication and Certificate Course started in BND College
MA Mass Communication and Certificate Course started in BND College 
उत्तर-प्रदेश

बीएनडी कॉलेज में एमए मॉस कम्युनिकेशन व सर्टिफिकेट कोर्स का हुआ प्रारंभ

Raftaar Desk - P2

कानपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का एनएएसी द्वारा दूरस्थ शिक्षा के लिये इग्नू की विभिन्न कार्य प्रणालियां एवं दूरस्थ शिक्षा में आनलाइन शिक्षा का प्रचार-प्रसार के साथ ही ई- ग्यानकोष, ई-कन्टेन्ट एप, ग्यानवाड़ी, ग्यान दर्शन एवं रोजगारपरक व्यवसायिक शिक्षा, ई-रोजगार शिविर आदि का मूल्यांकन करते हुये ए श्रेणी प्रदान किया गया है। इसके अंर्तगत ब्रह्मानन्द कालेज में संचालित इग्नू अध्ययन केन्द्र-27197 के समन्वयक डा. वी0 के0 कटियार ने शुक्रवार को बताया कि हमारे अध्ययन केन्द्र पर एमए मास कम्युनिकेशन एवं सर्टिफिकेट कोर्स सत्र जनवरी-2021 से प्रारम्भ हो रहे हैं। क्षेत्रीय निदेशिका लखनऊ डा० मनोरमा सिंह ने बताया कि एनएएसी टीम ने सभी कार्य-प्रणालियों की गहन समीक्षा किया और प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की प्रशंसा की। इसके साथ ही एनएएसी टीम इग्नू के उद्देश्य जन-जन शिक्षा पहुंचे, उसको साकार कर रही है। सहायक क्षेत्रीय निदेशक डा० कीर्ति विक्रम सिंह ने बताया कि इग्नू द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, उन्नत भारत अभियान व केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न अभियान में सहभागिता की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित-hindusthansamachar.in