lucknow-traffic-police-deducted-187-lakhs-challan
lucknow-traffic-police-deducted-187-lakhs-challan 
उत्तर-प्रदेश

लखनऊ यातायात पुलिस ने काटे 1.87 लाख का चालान

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 14 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बावजूद राजधानी लखनऊ की सड़कों पर भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। लोग बेतरतीब होकर वाहन चला रहे हैं। गुरुवार को यातायात पुलिस ने नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान 414 ईचालान करते हुए 187300 समन शुल्क काटे हैं। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉक्टर ख्याति गर्ग ने बताया कि दो पहिया वाहन में हेलमेट ना पहनने वालों के विरुद्ध 130 चालान, तीन सवारी घूमने वालों का 09 चालान, चार पहिया में सीट बेल्ट ना लगाने वालों का 37 चालान, बिना लाइसेंस के वाहन लेकर घूमने वालों का 28 चालान, बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट के वाहन चलाने वालों का 11 चालान, अन्य अफैंस में 23 चालान, उल्टी दिशा से चलने वालों का 18 चालान, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर 134 चालान और इस तरह कुल 414 चालान किए गए है। उल्लेखनीय है कि यातायात पुलिस प्रतिदिन दो पहिया, चार पहिया वाहनों का एमवी एक्ट के अंतर्गत बिना हेलमेट, तीन सवारी, रॉन्ग साइड, बिना सीट बेल्ट, नो पार्किंग, रेड लाइट क्रॉस, ओवर स्पीड जैसे नियमों को तोड़ने पर वाहन चालकों का चालान कर रही है। जबकि आज जारी हुए आंकड़े अन्य दिनों से थोड़ा ज्यादा है। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/दीपक