lucknow-shot-on-two-sides-for-playing-holi-two-injured-including-historyheater
lucknow-shot-on-two-sides-for-playing-holi-two-injured-including-historyheater 
उत्तर-प्रदेश

लखनऊ: होली खेलने को लेकर दो पक्षों में गोली चली, हिस्ट्रीशीटर समेत दो घायल

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 29 मार्च (हि. स.)। राजधानी की कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित सर्राफा चौकी के प्रेमनगर में सोमवार को होली को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक पक्ष की ओर से कई राउंड फायरिंग की गई। इसमें हिस्ट्रीशीटर राजेश पांडेय और दूध विक्रेता अशरफ घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपित को गिरफ्तार कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। एडीसीपी मध्य चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि प्रेमनगर निवासी विक्की लखमानी का भतीजा सुशांत होली खेल रहा था। इसी दौरान रंग हिस्ट्रीशीटर राजेश पाण्डेय पर पड़ गया तो उसने गाली गलौज कर दी। शुशांत ने इसकी चाचा विक्की को दी इस पर वो अपने भाई पवन और पिता भान चन्द्र लखमानी के साथ असलहा लेकर उन पर फायरिंग कर दी। इस पर हिस्ट्रीशीटर राजेश पांडेय के चेहरे पर गोली छूकर निकल गई। वहीं, रास्ते से गुजर रहे दूध विक्रेता अशरफ के पैर में गोली लगी है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। वही तीन आरोपित विक्की लखमानी उसके भाई पवन लखमानी और पिता भान चंद्र लखमानी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विक्की के पास से लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद की है। एडीसीपी मध्य चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि पीड़ित की ओर से मिली तहरीर के आधार पर इन सभी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक