उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार
उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार 
उत्तर-प्रदेश

उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 01 अगस्त (हि.स.)। उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पहले ही ट्रेनें दौड़ायी जा चुकी हैं। अब रेलवे बोर्ड ने मिशन रफ्तार के अन्तर्गत ट्रेनों की गति बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रति घंटा करने की योजना बनायी है। मण्डल रेल प्रबन्धक संजय त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि लखनऊ मण्डल सहित कई रेल खण्डों पर 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पहले ही ट्रेनें दौड़ायी जा चुकी हैं। जल्द ही उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के सभी रेल खण्डों पर ट्रेनों की गति मिशन रफ्तार के अन्तर्गत बढ़ायी जाएगी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान ट्रेनों का संचालन बन्द था। इसलिए मिशन रफ्तार के अन्तर्गत रेल लाइनों का बड़े पैमाने पर मरम्मत कार्य कराया गया है। रेलवे बोर्ड ने अब मिशन रफ्तार के तहत ट्रेनों की गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा करने के लिए ट्रायल शुरू करवा दिया है। देश के दो प्रमुख रेख खण्डों पर लखनऊ-दिल्ली-मुम्बई और दिल्ली-हावड़ा के ट्रैकों को मजबूत करने का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके लिए रेलवे ने दोनों रेल खण्डों के लिए अलग-अलग करीब 06 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा है। मिशन रफ्तार के तहत ट्रेनों की गति बढ़ाने पर आरडीएसओ की प्रमुख भूमिका है। ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने से यात्री कम समय में अधिक दूरी तय कर सकेंगे। गौरतलब है कि रेल मंत्रालय ने ट्रेनों के संचालन के लिए नई समय सारिणी तैयार कर ली है। हर बार जुलाई महीने से नई समय सारिणी लागू होती थी। लेकिन, इस बार कोरोना महामारी की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/संजय-hindusthansamachar.in