lucknow-make-a-list-of-active-criminals-in-the-incidents-of-temperature-police-commissioner
lucknow-make-a-list-of-active-criminals-in-the-incidents-of-temperature-police-commissioner 
उत्तर-प्रदेश

लखनऊ : टप्पेबाजी की घटनाओं में शक्रिय अपराधियों की बनाएं सूची - पुलिस कमिश्नर

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 02 फरवरी (हि.स.)। राजधानी में टप्पेबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मातहतों को कड़े निर्देश दिए हैं। कहा कि टप्पेबाजी की पूर्व की घटनाओं में सक्रिय अपराधियों की सूची बनायी जाये। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अक्सर यह देखने में आता है कि सक्रिय टप्पेबाज किसी न किसी को अपना शिकार बनाया करते हैं। टप्पेबाज पुलिस बनकर चेकिंग का भय दिखाकर लोगों से टप्पेबाजी कर रहे हैं। नौकरी, परिवार की सलामती का भय दिखाकर महिलाओं से गहने उतरवा लेते हैं। किसी भी एजेंसी के नाम पर पैसा लगाकर काले धन को सफेद करने के बहाने टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते हैं। इन वारदातों पर पूर्णता लगाम लगाना बहुत जरुरी है। इसके लिए समस्त थाना प्रभारी, बीट प्रभारियों के साथ प्रतिदिन सुबह अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले पार्क, सार्वजानिक स्थलों पर गश्ती करें। साथ ही इन जगहों पर पुलिस फोर्स को तैनात किया जाये। टप्पेबाजी की घटनाएं करने वाले टप्पेबाजों के रहने वाले स्थानों को सूचीबद्ध कर उन पर निगरानी रखी जाये। इनकी कॉल डिटेल भी निकाली जाये। टप्पेबाजी की घटनाओं को रोकने और टप्पेबाजों को पकड़ने के लिए पुलिस सख्त से सख्त कदम उठाये। पुलिस कमिश्नर ने की अपील पुलिस कमिश्नर ने शहर की जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया इत्यादि पर किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने वाले व रास्तो में मिलने वाले ऐसे व्यक्तियों के झांसे में न आये। अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो फौरन पुलिस को सूचित करें। उन्होंने यह बताया कि गैर राज्यों से आकर टप्पेबाजी की घटना करने वाले अपराधियों के बारे में लखनऊ पुलिस गैर राज्यों से भी जानकारी प्राप्त कर रही है, ताकि उन अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही कर शिकंजा कसा जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश-hindusthansamachar.in