lucknow-looting-of-nine-lakh-rupees-from-a-youth-the-police-is-stating
lucknow-looting-of-nine-lakh-rupees-from-a-youth-the-police-is-stating 
उत्तर-प्रदेश

लखनऊ : युवक से नौ लाख रुपये की लूट, पुलिस बता रही टप्पेबाजी

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 30 जनवरी (हि.स.)। मड़ियाव थाना क्षेत्र में शनिवार को मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने एक युवक से नौ लाख रुपये लूटकर फरार हो गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस इसे टप्पेबाजी बता रही है। मड़ियाव के नौबस्ता इलाके में रहने वाला हरवंश अवस्थी ने बताया कि घर की रजिस्ट्री के लिए शनिवार को वह बैंक गया था। वहां से नौ लाख रुपये कैश लेकर घर आ रहा था। तभी मौका पाकर मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों ने नोटों से भरा बैग छीनकर भाग गये हैं। इधर लूट की घटना की जानकारी होने पर थाना प्रभारी मनोज सिंह मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पीड़ित ने खुद के साथ घटित घटना के बारे में बताया। इस मामले में थाना प्रभारी मनोज सिंह का कहना है कि युवक से टप्पेबाजी हुई है, लूट की बात सरासर गलत है। युवक के द्वारा बताये गए हुलिए के आधार पर टप्पेबाजों की तलाश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in