lucknow-former-mining-minister-gayatri-prajapati-sent-on-seven-day-remand
lucknow-former-mining-minister-gayatri-prajapati-sent-on-seven-day-remand 
उत्तर-प्रदेश

लखनऊ : पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति को सात दिन की रिमांड पर भेजा गया

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 10 फरवरी (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय के विशेष न्यायाधीश दिनेश कुमार शर्मा ने बुधवार को पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को सात दिन की पुलिस रिमांड पर देने का आदेश जारी किया है। ईडी ने आठ फरवरी को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कराकर प्रजापति को न्यायिक हिरासत में लेने की मांग की थी। इसके अलावा दस दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की अर्जी दी थी। सतर्कता अधिष्ठान ने प्रजापति के खिलाफ बीते वर्ष 26 अक्तूबर को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में केस दर्ज किया था। ईडी ने 14 जनवरी को जांच शुरू की और पता चला कि प्रजापति ने खनन मंत्री रहते करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की है। कई फर्में बनाकर निवेश किया था। इसी मामले में रिमांड पर लेकर पूछताछ करना है। बुधवार को कोर्ट ने आरोपित गायत्री को ईडी को रिमांड पर देने का आदेश दिए हैं। ईडी प्रजापति को 11 से 18 फरवरी तक हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in