lucknow-follow-the-kovid-protocol-in-all-mosques-maulana-farangi-mahali
lucknow-follow-the-kovid-protocol-in-all-mosques-maulana-farangi-mahali 
उत्तर-प्रदेश

लखनऊ : सभी मस्जिदों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें : मौलाना फरंगी महली

Raftaar Desk - P2

- 12 अप्रैल को देखा जायेगा रमजान का चांद लखनऊ, 09 अप्रैल (हि.स.)। मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली ने शुक्रवार को कहा कि माहे रमजान का पाक महीना जल्द ही शुरु होने जा रहा है। लेकिन जिस तरह से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसको लेकर उन्होंने आवाम में अपील की है कि रमजान में कोविड प्रोटोकॉल का अमल करें। सभी धर्म के लोग मास्क को जरुर पहने। मौलाना ने लोगों से अपील की है कि रमजान के दौरान सभी मस्जिदों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पहली बार शुरू होने जा रहे रमजान को लेकर हम सभी को बेहद सतर्कता बरतनी चाहिये। कोरोना के बढ़ते मामलों और जिन जनपदों में नाइट नाइट कर्फ्यू लगा हुआ, उसको देखते हुए ही सभी कार्यक्रम पहले से तय कर लें। नाइट नाइट कर्फ्यू का ध्यान रखते हुए सही समय में ईशा की नमाज पढ़ाई जाए। ईशा की नमाज के बाद तरावीह पढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी मस्जिद में डेढ़ पारे से ज्यादा न पढ़ा जाए। इसके अलावा किसी भी मस्जिद में एक वक्त में 100 से ज्यादा लोग इकट्ठा न हो सके इसका बेहद ध्यान रखना है। 12 अप्रैल को रमजान का चांद देखा जाएगा मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि 12 अप्रैल को रमजान का चांद देखा जाएगा। अगर 12 अप्रैल को चांद नहीं दिखा तो 14 अप्रैल को पहला रोजा होगा। अगर 12 को अगर चांद दिख जाता है तो पहला रोजा 13 अप्रैल को होगा। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक