lucknow-chandigarh-special-train-operating-from-01-march
lucknow-chandigarh-special-train-operating-from-01-march 
उत्तर-प्रदेश

लखनऊ-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन का संचालन 01 मार्च से

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 23 फरवरी (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने 05011 लखनऊ-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन का संचालन 01 मार्च से सहारनपुर के रास्ते करने के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इससे होली के त्योहार पर यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, लखनऊ-चंडीगढ़ -लखनऊ स्पेशल ट्रेन का संचालन एक मार्च से लखनऊ जंक्शन से जबकि दो मार्च से चंडीगढ़ जंक्शन से शुरू किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने अप-डाउन में 05011/05012 लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ स्पेशल ट्रेन के संचालन की अनुमति दे दी है। अप-डाउन में दोनों ट्रेनों के संचालन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 05011 लखनऊ -चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन लखनऊ जंक्शन से एक मार्च से प्रतिदिन रात 11:55 बजे रवाना होगी। यह स्पेशल ट्रेन हरदोई, शाहजहांपुर, चंदौसी, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, मंडी धनौरा, चांद सिआयू, हल्दौर, बिजनौर, लक्सर, रूड़की, सहारनपुर, यमुना नगर, जगाधरी, जगाधरी वर्कशाप, अंबाला कैंट के रास्ते होते हुए अगले दिन दोपहर तीन बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। इसी तरह से वापसी में 05012 चंडीगढ़-लखनऊ स्पेशल ट्रेन चंडीगढ़ से शाम 5:15 बजे चलकर इसी रूट से अगले दिन सुबह 9:10 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। कोविड-19 की वजह से कई महीनों से इस ट्रेन का संचालन अभी नहीं हो रहा है। इस ट्रेन में स्लीपर, एसी और सेकेंड सीटिंग क्लास की बोगियां लगेंगी। फिलहाल अभी लखनऊ से प्रतिदिन 02231 लखनऊ-चंडीगढ़ सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक