lucknow-black-fungus-patients-are-getting-less-four-new-patients-admitted-in-24-hours
lucknow-black-fungus-patients-are-getting-less-four-new-patients-admitted-in-24-hours 
उत्तर-प्रदेश

लखनऊ : ब्लैक फंगस के मरीज हो रहे कम, चौबीस घंटे में चार नये रोगी भर्ती

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 26 जून (हि.स.)। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में शनिवार को चौबीस घंटे के भीतर चार नये रोगी भर्ती किए गए है। इलाज के दौरान एक मरीज की जान गई है। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि अभी तक ब्लैक फंगस के 469 मरीज भर्ती हो चुके हैं। यहां के डॉक्टरों का कहना है कि मरीज ने दवाओं के जरिए ब्लैक फंगस को मात दे दी। राहत की बात यह रही कि जिस तरह से ब्लैक फंगस के मरीज बढ़े थे अब वह तेजी से ठीक भी होने लगे हैं। प्रवक्ता के मुताबिक बीते चौबीस घंटे में चार नये मरीज केजीएमयू में भर्ती हुए हैं। जबकि चार रोगियों की सर्जरी भी करनी पड़ी है। तीन मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है। एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/विद्या कान्त