lucknow-930-grams-of-gold-caught-at-amausi-airport-for-the-third-time-in-a-week
lucknow-930-grams-of-gold-caught-at-amausi-airport-for-the-third-time-in-a-week 
उत्तर-प्रदेश

लखनऊ : सप्ताह में तीसरी बार अमौसी एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 930 ग्राम सोना

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 08 मई (हि.स.)। चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय (अमौसी) एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने रविवार को एक यात्री के पास से 930 ग्राम सोना बरामद किया है। एक सप्ताह के भीतर कस्टम ने तीसरी बार सोना पकड़ा है। कस्टम विभाग के उपायुक्त निहारिका लाखा ने रविवार को यह बताया कि शारजाह से विमान संख्या 6 ई (1412) लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचा। विमान से उतरे एक यात्री को कस्टम विभाग की टीम ने दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से कस्टम को 390 ग्राम सोना मिला है। कस्टम विभाग ने जब उसके पास मिले सोने के बारे में पूछा तो वह इसके बारे में कुछ भी नहीं बता सका। उपायुक्त ने बताया कि यात्री सोने को पेस्ट के रुप में ढाल कर अपने साथ लाया था, इसकी अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 19 लाख 31 हजार 193 रुपये है। कस्टम ने बरामद सोने को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले भी पकड़ा गया सोना कस्टम विभाग के मुताबिक, एयरपोर्ट पर पहली बार सोना नहीं पकड़ा गया है। इससे पहले भी यहां पर लाखों रुपये के कीमत के सोने पकड़े गए हैं। इसी कड़ी में कस्टम ने पांच मई को दुबई से लखनऊ पहुंचे विमान संख्या एआई (936) से उतरे एक यात्री के पास से 1312 ग्राम सोना बरामद किया था। है। इसकी कीमत 64 लाख 68 हजार 160 रुपये है।इससे पहले तीन मई को रियाद से लखनऊ पहुंचे विमान संख्या एसजी (9607) से उतरे यात्री के पास से 1573 ग्राम सोना बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब 77 लाख 54 हजार 890 रुपये है। तस्करों से जुड़े लिंक उपायुक्त ने बताया कि इस एयरपोर्ट पर कोई ऐसा सप्ताह नहीं है, जहां सोना न पकड़ा जाता हो। सोने के साथ पकड़े जाने वाले अधिकांश यात्री दुबई से होते हैं। तस्करों से सोने के बारे में पूछताछ की जाती है, लेकिन ये लोग सटीक जवाब नहीं देते हैं। ज्यादात्तर अपने उपयोग की बात बताते हैं लेकिन सोने को ढालकर या पेस्ट बनाकर लाना, कहीं न कहीं संदिग्ध मामल है और सोना तस्करों से संबंध होने को पुष्ट करता है। ऐसे मामले को लेकर कस्टम जांच कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक