lucknow-38-teams-at-railway-stations-and-airports-will-conduct-a-cavid-check-of-passengers-coming-from-outside
lucknow-38-teams-at-railway-stations-and-airports-will-conduct-a-cavid-check-of-passengers-coming-from-outside 
उत्तर-प्रदेश

लखनऊ : रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर 38 टीमें बाहर से आने वाले यात्रियों की कोविड जांच करेंगी

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 06 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, लखनऊ जंक्शन और चारबाग रेलवे स्टेशन पर 38 टीमें बाहर से आने वाले यात्रियों की कोविड जांच करेंगी। इसके लिए लखनऊ के जिलाधिकारी (डीएम) अभिषेक प्रकाश ने निर्देश जारी कर दिए हैं। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के मुख्य कार्याधिकारी, उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम को अब अपने स्तर से यात्रियों की कोविड जांच करने के लिए टीमें गठित करनी होंगी। ये टीमें बाहर से आ रहे यात्रियों की जांच करेंगी। इस तरह से चारबाग और लखनऊ जंक्शन सहित एयरपोर्ट पर कुल 38 टीमें यात्रियों की जांच करेंगी। इसके अलावा 10 हेल्पलाइन डेस्क भी स्थापित की जाएंगी। लखनऊ जंक्शन और चारबाग रेलवे स्टेशन पर तैनात होंगी 13 टीमें जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने महामारी एक्ट की शक्तियों का प्रयोग करते हुए उत्तर रेलवे और पूर्वात्तर रेलवे के डीआरएम को यात्रियों की जांच के लिए 13 टीमें गठित करने का निर्देश जारी किया है। इसके तहत 05 टीमें सुबह 08 बजे से 03 बजे तक , 05 टीमें 03 बजे से रात 10 बजे तक, 03 टीमें रात 10 बजे से सुबह 08 बजे तक बाहर से आने वाले यात्रियों का कोविड जांच करेंगी। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात होंगी 25 टीमें जिलाधिकारी ने लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के मुख्य कार्याधिकारी को बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए 25 टीमें गठित करने का निर्देश जारी किया है। एयरपोर्ट पर कुल 25 टीमें यात्रियों की जांच के लिए लगाई जाएंगी। इनमें 10 टीमें सुबह 08 बजे से 03 बजे तक, 10 टीमें 03 बजे से रात 10 बजे तक और 05 टीमें रात 10 बजे से सुबह 08 बजे तक बाहर से आने वाले यात्रियों का कोविड जांच करेंगी। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर टीमें गठित होने के बाद इसकी जानकारी जिलाधिकारी के साथ एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर को भी उपलब्ध कराई जाएंगी। जिलाधिकारी के निर्देश में रेलवे और एयरपोर्ट से कहा गया है कि पीपीई किट, टेस्टिंग के लिए किट मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के कार्यालय से ली जा सकती हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक