lucknow-38-lakh-gold-custom-being-brought-from-dubai-two-arrested
lucknow-38-lakh-gold-custom-being-brought-from-dubai-two-arrested 
उत्तर-प्रदेश

लखनऊ : दुबई से लाया जा रहा 38 लाख का सोना कस्टम ने पकड़ा, दो गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 22 मार्च (हि.स.)। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (अमौसी) पर कस्टम विभाग ने सोमवार को दो यात्रियों के पास से 38 लाख का सोना बरामद किया है। कस्टम विभाग की उप आयुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि दो यात्री दुबई से (विमान संख्या एसजी-138) से लखनऊ एयरपोर्ट पर आए। विमान से उतरने पर दोनों यात्रियों पर संदिग्धता जताते हुए कस्टम ने उन्हें रोक लिया। तलाशी के दौरान स्पीकर के अंदर से 814 ग्राम सोना बरामद हुआ है। इसकी अन्तरराष्ट्रीय कीमत 38.74 लाख है। उप आयुक्त ने बताया कि बरामद सोने के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। सोने को सीमा शुल्क प्रावधानों के तहत जब्त करके दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक