Lord Shri Ram gave the message of greatest harmony to the society: Bhavani Singh
Lord Shri Ram gave the message of greatest harmony to the society: Bhavani Singh 
उत्तर-प्रदेश

भगवान श्रीराम ने समाज को सबसे बड़ा समरसता का संदेश दिया : भवानी सिंह

Raftaar Desk - P2

मोदी एवं योगी सरकार अन्नदाताओं के लिए कर रही हरसंभव प्रयास : सांसद प्रयागराज, 15 जनवरी (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश सह संगठन महामंत्री भवानी सिंह ने भगवान श्रीराम के आदर्श का उल्लेख करते हुए कहा कि श्री राम द्वारा शबरी के जूठे बेर को खाना एवं वनवासी गिरवासी जनजातियों के लोगों को गले लगाना समाज को समरसता का बहुत बड़ा संदेश देता है। हम सभी को समाज के अंदर व्याप्त छुआछूत का भेदभाव समाप्त करके समरस भावना के साथ देश को मजबूत बनाना है। शुक्रवार को धूमनगंज के हनुमान वाटिका में कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने कौशाम्बी विकास परिषद के बैनरतले सामाजिक समरसता भोज का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा सह संगठन महामंत्री भवानी सिंह एवं शंकराचार्य वासुदेवानन्द सरस्वती रहे। सांसद विनोद सोनकर ने मंच पर किसानों के मुद्दे पर कहा कि केन्द्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार देश के अन्नदाताओं के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। फिर भी कुछ लोग सरकार को किसान विरोधी बता रहे हैं। सांसद विनोद सोनकर ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, सांसद केसरी देवी पटेल, पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दीपक-hindusthansamachar.in