Lineman dies after being hit by high-tension line
Lineman dies after being hit by high-tension line 
उत्तर-प्रदेश

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर लाइनमैन की मौत

Raftaar Desk - P2

- ठेकेदार के आधीन लाइनमैन एलटी लाइन को हटाकर केबिल डालने का कर रहा था काम हमीरपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। ललपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार को शाम ठेकेदार के अधीन काम करने वाले एक लाइनमैन हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया और खम्भे के नीचे आ गिरा। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी कर रही है। ललपुरा थाना क्षेत्र के नदेहरा गांव में मौजूदा समय में गांव के अंदर एलटी लाइन के तारों को हटाकर केबिल डालने का काम चल रहा है। इस काम को ठेकेदार के माध्यम से प्राइवेट कर्मचारी काम कर रहे हैं। इन्हीं में चंदपुरवा गांव निवासी सुनील कुमार (21) पुत्र श्यामलाल प्रजापति भी काम कर रहा था। शनिवार को गांव में केबिल बदलने का काम पूरा होने के बाद विद्युत आपूर्ति चालू करने के लिए गांव के बाहर टावर के पास बने हाई टेंशन लाइन टेंशन लाइन खम्भे से लाइट जोड़ने के लिए चढ़ गया, तभी अचानक करंट लगने से झुलस गया और खम्भे के नीचे आ गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजन नदेहरा गांव के लिए रवाना हो गए। घटना होने पर ठेकेदार सहित अन्य कर्मी मौके पर पहुंच गए। ठेकेदार ने विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी। साथ ही पुलिस को पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजने की तैयारी कर रही है। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अभी अविवाहित था। अवर अभियंता रविन्द्र कुमार साहू ने बताया कि विदोखर सब स्टेशन के नदेहरा फीडर के लाइनमैन छोटे को शामं शटडाउन दिया गया है। घटना कैसे हुई यह जांच में ही पता चलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज-hindusthansamachar.in